Saturday, September 20, 2014

तस्वीर ....

मेरे हाथ की कलाई से टपका है जो
गुलाब-पंखुडीयों के रंग सा ।
मेरी रगों में बहता था अब तक
फर्श पर बिखरा है रंगोली की तरहा ।।

हर बूँद मे कहानी है कोई
अनकही अनसुनी अनदेखी ही सही ।
सिमट के रह गयी सुखी बूंदों मे
एक दास्तान जो तेरी-मेरी थी ।।

एक यह बूंद जो रुक गयी है
सोच मे डूबी सी ... तन्हा अकेली ।
"छोड आयी मै मेरे बाबुल की गलियां"
और मेरी हाथ की लकीरों मे जम गयी ।।

और इक कतरा इस लहू की नदी का
मेरी ऊंगली पकडे रुका हुआ है ।
पलटकर न जाने क्या देखता हैं
इंतजार है शायद .....  इंतजार ही होगा ।।

गुमसुम गुमशुदा खामोश कोई
चिंखती चिल्लाती सरफरोश कोई ।
अल्हड अडियलसी गुस्ताख कोई
सारी की सारी ... बेबस बन चुकी हैं ।।

टपक टपक कर हर एक बूँद
खाली कर गई मेरे जिस्म का सागर ।
और बिखर बिखर कुछ इस कदर
फर्श पर तेरी तस्वीर बना गई ।।

- कोण?

Wish ...

I wrote your name in a million letters
On the palms of my hand in million colors
"With pass of time it faded away" you say
Naah!! ... I washed it away with buckets of tears

"you don't need me anymore" you complain
"you're not the same" and "you don't love me"
There's not much to say for you said everything
I set you free ... coz you wanted to be

Wish you could see the sea in my eyes
The boat of love ... to stay afloat it tries
The storm that'll take me, oh can't you see
Guess ... you weren't mine ... Was never to be

Wish we could walk, together ... hand in hand
To the far end of world ... wish you will understand
Where I'll be yours and you'll just be mine
I am waiting for you ... With the death divine

- कोण?